मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने अपने कार्यालय में मिडिया को संबोधित करते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश एवं डृग्स के खिलाफ अभियान में कछार पुलिस रोजाना मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा एवं मेघालय सीमा पर गुप्त सूचना के आधार पर रणनीति के तहत टीम बनाकर वाहनों के साथ तस्करों को गिरफ्तार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि 200 साबुनदानी में 2442 ग्राम संदिग्ध हेरोइन के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया, जिसमें 12.5 करोड़ रुपये की कीमत आंकी गयी है।
उन्होंने बताया कि पहली खेप में काठीघोङा एवं सालछापरा में मारुति कार as11y-9242 की तलाशी में 561 ग्राम हेरोइन के साथ अफजल हुसैन 35 नतन पुर कलाइन निवासी तथा अखतार हुसैन 34 कालीनगर काठीघोङा क्षेत्र के निवासी को गिरफ्तार 27 जून रात में किया गया। इसकी कीमत तीन करोड़ आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि 28 जून को मिनी ट्रक नंबर as 26c -9733 को डिगारखाल टोल गेट गुमङा में तलाशी ली जिसमें 150 साबुनदानी में 1881 ग्राम संदिग्ध हेरोइन जो काले बाजार में साढ़े नौ लाख रुपये की आंकी गयी है। राम मुआंग 30 मणिपुर, मंगलालेम 33 यह भी मणिपुर की है तीसरा व्यक्ति अरबिल कुमार 30 वैशाली जिले का बिहार का रहने वाले को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दो दिनों में साढ़े बारह करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई। हम मुख्य व्यक्ति को पकड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि गत 3-4 दिन पहले साढ़े चार करोड़ रुपये की डृग्स पकङी गयी थी। उनके साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुब्रत सेन तथा आर शीतल कुमार उपस्थित थे।
Tags
miscellaneous