दून वैली स्कूल में पैरेन्टस ओरियेन्टेशन कार्यशाला आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल में आज पैरेन्टस के लिए स्कूल से मिलने वाली सुविधाओं, स्कूल के नियमों तथा कार्य शैली को समझाने हेतु पैरेन्टस ओरियेन्टेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य सीमा शर्मा, क्वालिटी हैड अर्चना शर्मा व ब्रांच हैड तनुज कपिल ने माँ सरस्वती के चरणों में पुष्प समर्पित कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर तिलक लगाकर व पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य सीमा शर्मा का अभिनन्दन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में उन्होनें अपने उद्बोधन में स्कूल के शैक्षिक, सांस्कृतिक, व्यवहारिक कार्यशैली को विस्तार से बताया तथा विद्यार्थियों के शैक्षिक व मानसिक स्तर को ऊँचा उठाने के लिए एनईपी माध्यम के लाभों से पैरन्टस को अवगत कराया। विद्यालय के शैक्षिक स्तर के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियों को हासिल कर रहे छात्र-छात्राओं के बारे मे बताते हुए स्कूल द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली सुविधाओं की ओर अभिभावकों का ध्यान आकृष्ट किया तथा उन्हें अपने बच्चों में इन गुणों का समावेश करने के गुर भी सिखाए। क्वालिटी हैड अर्चना शर्मा व ब्रांच हैड तनुज कपिल ने विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न स्तरों पर स्कूल में किस सम्बन्धित अधिकारी से संपर्क करना चाहिए तथा स्कूल के शैक्षिक वातावरण एवं नियमों के बारे विस्तार से समझाया। साथ ही शहर के प्रतिष्ठित और जागरूक अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर भी सरल तरीके से देकर उन्हें सन्तुष्ट किया गया।

Comments