मार्गदर्शक है लक्ष्य से आगे बढ़ो त्रैमासिक पत्रिका का सम्पादकीय

 

हवलेश कुमार पटेल, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।

सर्व समाज के मुख पृष्ठ त्रैमासिक पत्रिका लक्ष्य से आगे बढ़ो का अंक संख्या 10 प्राप्त हुआ, जिसमें प्रकाशित सम्पादकीय सहित प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न, कुर्मी-गुर्जर बैठक सम्पन्न, एस फोर बैठक सम्पन्न, बाल जगत, कैडर बैठक सम्पन्न, सरदार पटेल सेवा संस्थान श्राबस्ती शिलान्यास समारोह, संवैधानिक मूल्यों पर संकट बढ़ रहा है, लोक की बदली परिभाषा, आज भी प्रासंगिक हैं महात्मा गांधी, दानवीर रोहतास खटाना, अपने संविधान को जानो, अनुकरणीय भारतीय संविधान संसद, मराठा आरक्षण, जीवन जीने का बेस्ट तरीका एडजेस्टमैंट, लड़कियों की शिक्षा से सबका बेहतर उत्थान, मनारोग की बढ़ती समस्या, बढ़ता प्राकृतिक खेती का जज्बा शीर्षक के तहत प्रकाशित सामग्री जहां विशेष ज्ञान का बोध कराती है, वहीं विजय पटेल द्वारा प्रस्तुत देश में सिर्फ 20 करोड़ लोग  गरीबी रेखा से नीचे हैं तो 81.35 करोड़ लोगों को मुफ्त भोजन देने का असली मकसद क्या है शीर्षक के तहत आमजन की आंखे खोलने का काम करने की अच्छी कोशिश की गयी है। इसके साथ ही सुभाष चन्द वर्मा द्वारा लिखित उठ जाग मुसाफिर क्यों सोता है? कविता सराहनीय है।

मैं व्यक्तिगत रूप से पत्रिका की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना करता हूं। निश्चित रूप से पत्रिका के स्वामी, प्रकाशक, मुद्रक व प्रधान सम्पादक ज्ञान सिंह का प्रयास सराहनीय है, इसकी जितनी भी तारीफ की जाये कम है।

खतौली, जनपद-मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), समीक्षक मान्यता प्राप्त पत्रकार है।

Comments