आरबीआई की थीम करो सही शुरुआत, बनो फाइनेंशली स्मार्ट के सहित ग्रामीणों सहित छात्र-छात्राओ को बैंक संबंधी टिप्स दिये

शि.वा.ब्यूरो,खतौली। आरबीआई द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक मनाये जा रहे वित्त साक्षरता सप्ताह का आज ग्राम पंचायत भूड क्षेत्र में शुगर मिल क्लब मे आयोजित कैम्प के साथ ही आज समापन हो गया। इस दौरान कैंप मे लखनऊ से पधारे आरबीआई के सहायक महाप्रबधक प्रहलाद कुमार ने वित्त साक्षर करने के साथ ही ग्रामीणों की बैंक संबंधी समस्याओं का भी समाधान किया गया।

बता दें कि रिजर्व बैंक आफ इण्डिया द्वारा 26 फरवरी से 1 मार्च 2024 तक वित्त साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा था, जिसकी थीम थी "करो सही शुरुआत ,बनो फाइनेंशली स्मार्ट"  इसी थीम के लेकर जिला अग्रणी प्रबंधक सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में मनीवाइज वित्त साक्षरता केन्द्र की स्थानीय टीम मे शामिल वसीम अहमद व समरीन ने खतौली ब्लॉक के अलग-अलग गांवों में आसिस्टेंट एरिया मेनेजर शिज़ा खानम कि देख रेख मे वित्त साक्षरता कैम्प का आयोजन कर ग्रामीणों को बजट बनाकर बचत करने, उसका निवेश करने तथा सामाजिक सुरक्षा के चलते बीमा व पेन्शन के बारे में जागरूक किया।
साक्षरता सप्ताह के अन्तिम दिन ग्राम भूड में आज शुगर मिल क्लब मे वित्त साक्षरता कैम्प आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों,स्कूली छात्र छात्राओ ने भाग लिया। इस दौरान एलडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आज के युग में डिटिजलाइज होना बेहद जरूरी है। वही एफएलसी अनिल गर्ग ने भी कैम्प में मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एटीएम व डिजीटल बैंकिंग के फायदे बताये और लोगों से डिजिटल चुनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डिजीटल अपनाकर चोरी, नकली नोट, फ नोट से तो बचा ही जा सकता इसके लिए अलावा किसी भी समय बैंकिंग की सुविधाओं का फायदा भी उठाया जा सकता है।
कैंप मे मुख्य रूप पिएनबी ब्रांच मेनेजर हेमंत त्यागी,शखा भूड मुकेश कुमार, कुमरी चिंकी (Deo),
प्रिंसिपल यतेंद्र,सहित ऋषिपाल ,संजय कुमार शर्मा, नीलम आदि मौजूद रहे।
Comments