राणी सती दादी मंदिर में मंगलपाठ आयोजित

मदन सुमित्रा सिंघल, शिलचर। राणी सती दादी महिला मंडल द्वारा मेहरपुर स्थित राणी सती दादी मंदिर में गोहाटी की सुप्रसिद्ध गायिका मुक्ता कसेरा द्वारा संगीतमय मंगलपाठ किया गया जिसमें आमंत्रित महिलाओं को तिलक लगाकर सुहाग पिटारी एवं प्रसाद देकर सम्मानित किया गया। पूजा अर्चना आरती के बाद छप्पन भोग नवगठित महिला मंडल में 32 महिलाओं द्वारा आयोजन किया गया, जिसमें छप्पन भोग भी लगाया गया। मुक्ता कसेरा ने श्री नारायणी शक्ति धाम टृस्ट, राणी सती दादी महिला मंडल सीता देवी रतनलाल जालान सहित सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया जिनके निवेदन पर दोबारा आना हुआ। 

खुशबू जालान ने बताया कि 160 आमंत्रित महिलाओं अतिथियों ने महाप्रसाद में हिस्सा लिया। मुक्ता कसेरा द्वारा मंगलवार को राणी सती दादी के मंदिर की भूमि भेंट करने वाले सीता देवी रतनलाल जालान की शादी की 45 वीं सालगिरह पर मंगलपाठ एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आमंत्रित महिलाओं एवं अतिथियों ने महाप्रसाद में हिस्सा लिया। दोनों जगह गायिका को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post