दून वैली पब्लिक स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया बसंतोत्सव

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दून वैली पब्लिक स्कूल देवबंद में भारतीय प्रकृति का पर्व बसंत पंचमी बडे उत्साह के साथ धूमधाम पूर्वक मनाया गया। पीले परिधानों में सजे बच्चे प्रकृति का अनूठा उपहार प्रतीत हो रहे थे। सर्वप्रथम स्कूल के चैयरमेन राजकिशोर गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा, उप-प्रधानाचार्या अंजलि आनंद, ब्रांच हेड श्रीमती तनुज कपिल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की। मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया गया ।

इस अवसर पर एक और जहाँ बच्चों ने गीतों व नृत्य के माध्यम से बंसत का दृश्य उपस्थित कर दिया। वहीं दूसरी ओर नन्हें-नन्हें बच्चों ने अत्यधिक मनमोहक कविताएं तथा कहानियां भी प्रस्तुत की। संपूर्ण विद्यालय माँ की आराधना से गुंजायमान हो उठा। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने छात्रों को इस प्रकृति पर्व की जानकारी देते हुए इसके महत्व से परिचित करवाया । उन्होंने बताया कि माँ सरस्वती की आराधना से बल, बुद्धि, और विद्या की वृद्धि होती है । उन्होंने बताया कि माघ मास में शीत ऋतु के पश्चात बसंत पंचमी से प्रकृति में अनूठे परिवर्तन प्रारम्भ हो जाते हैं। रंग-बिरंगे फूलों से प्रकृति महकने लगती है और अपनी अनुपम छटा बिखेरने लगती है ।
इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजकिशोर गुप्ता ने सभी छात्रों को इस पर्व की हार्दिक बधाई दी तथा कामना की कि जिस प्रकार वसंत ऋतु में प्रकृति अपने  श्रंगार के द्वारा वातावरण को प्रफुल्लित व प्रमुदित करती हैं उसी प्रकार शारदा माँ का आशीर्वाद प्रत्येक छात्र-छात्रा पर रहे और वे सुन्दर व सफल जीवन प्राप्त करें तथा समाज व देश की प्रगति में अपना योगदान दें। इस अवसर पर सभी शिक्षक गण भी उपस्थित रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post