अनुदान पर सोलर पम्प के लिये ऑन लाईन आवेदन 12 फरवरी तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर उप कृषि निदेशक ने बताया कि कृषि विभाग से संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पीएम-कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 www.upagriculture.com साईट  से अनुदान पर सोलर पम्प के लिये ऑन लाईन पंजीकृत कृषको से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से आवेदन प्राप्त किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि सोलर पम्प के आवेदन हेतु उपरोक्त साईट पर 12 फरवरी तक ही खुला रहेगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक कृषक जनपद में सोलर पम्पों के लक्ष्यों के सीमा तक उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते है। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ऐसे कृषक जिनके द्वारा सोलर पम्प हेतु आवेदन किया गया था एवं टोकन कन्फर्म करने के पश्चात भी अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 25.01.2024 एवं 05.02.2024 थी, किन्तु किन्ही कारणवश अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा नही कर पाये थे, ऐसे कृषको का पुनः दिनांक 07.02.2024 को टोकन कन्फर्म कर दिया गया हैै, एवं अवशेष कृषक अंश की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 14.02.2024 कर दी गयी है। जिनको पोर्टल के माध्यम से उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेस प्रेषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार  www.upagriculture.com  साईट पर जाकर ऑन लाईन या चालान के माध्यम से बैंक में अपनी कृषक अंश की धनराशि जमा कराये। तथा सोलर पम्प के इच्छुक किसान भाई दिनांक 12.02.2024 तक अपना सोलर पम्प ऑन लाईन बुक करे। । उन्होंने बताया कि उप कृषि निदेशक/उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क कर योजना से सम्बन्धित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post