शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। एसडीएम अंकुर वर्मा और पालिका ईओ डा. धीरेंद्र राय के निर्देश पर सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार के नेतृत्व में पालिका स्टॉफ ने पुलिस बल के साथ देवबंद नगर में अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया। इस दौरान नगर के भायला रोड, एमबीडी चौक, अनाज मंडी, तहसील ढाल, मेन बाजार आदि स्थानों पर पालिका टीम ने सख्ती के साथ सड़क पर फैले अतिक्रमण को स्वंय हटाने को निर्देशित करते हुए पांच हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अतिक्रमणकारियों ने स्वंय ही अतिक्रमण नहीं हटाया तो उनके खिलाफ 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के साथ-साथ आरपीसी की धारा 135 के अंतर्गत कार्रवाई कराई जाएगी। इस दौरान सफाई निरीक्षक पोपिन कुमार, विद्युत इंचार्ज विकास चौधरी, मोहम्मद ताबिश, मो. अकबर आदि मौजूद रहे।
पालिका टीम ने पुलिस बल के साथ हटवाया अतिक्रमण, वसूला जुर्माना
byHavlesh Kumar Patel
-
0