एमएड सत्र तृतीय सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित, विश्वविद्यालय स्तर पर श्रीराम कॉलेज की शिवानी शर्मा ने किया टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज में एमएड सत्र तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने मॉं शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में उत्तम अंक प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया है। एमएड के तृतीय सेमेस्टर में शिवानी शर्मा ने 79.55 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम, यशि शर्मा ने 78.86 प्रतिशत अंकप्राप्त करके द्वितीय तथा गौरव कुमार भारती ने 78.41 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विश्वविद्यालय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि छात्र-छात्राओं की सफलता उनकी पढाई के प्रति लगन व कड़ी मेहनत का परिणाम है। प्रवक्ता भानु प्रताप वर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जगमेहर गौतम, संदीप राठी, टीना अग्रवाल, एवं रितु गर्ग आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post