एडीजी मेरठ जोन ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमावर्ती राज्यों के पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने के उद्देश्य से आज मेरठ जोन के एडीजी डीके ठाकुर ने सीमावर्ती राज्यों के बड़े पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सहारनपुर में बैठक की। बैठक में उन्होंने सक्रिय अपराधियों के गिरोह की सूचनाओं का आदान-प्रदान करनेसीमा पर प्रभावी ढंग से पुलिस गश्त को लेकर समन्वय बनानेमादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और सीमावर्ती जनपदों के हाइवे की सुदृढ़ सुरक्षा को प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

बैठक मे गौवध पर पूर्ण अंकुश लगाने पर भी जोर दिया गया। हाल ही में मेरठ जोन के एडीजी बनकर आए कुशल एवं प्रभावशाली वरिष्ठ आईपीएस डीके ठाकुर देर शाम सहारनपुर पहुंच गए थे। जहां उन्होंने पुलिस लाइन स्थित सभागार में डीआईजी सहारनपुर रेंज अजय साहनी, एसएसपी डा. विपिन टाडा एवं एसपी देहात सागर जैन और पुलिस उपाधीक्षकों के साथ बैठक की थी। आज डीके ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में मेरठ रेंज के आईजी नचिकेता झाडीआईजी करनाल हरियाणा सत्येंद्र कुमार गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल करण सिंह नगंयाल, सहारनपुर के कमिश्नर डा. हृषिकेश भास्कर यशोद, मेरठ की कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, अपर आयुक्त पूर्वी दिल्ली सागर सिंह कलसी, डीएम मुजफ्फरनगर अरविंद मलप्पा बंगारी,  एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह, एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा, डीएम सहारनपुर डा. दिनेश चंद्र सिंह, डीएम बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह, डीएम शामली रविंद्र सिंह, एसएसपी देहरादून अजय सिंह, एसपी शामली अभिषेक कुमार, एसपी बागपत अर्पित विजय वर्गीय, एसपी ग्रामीण हरिद्वार स्वप्न किशोर सिंह, सीओ करनाल सुभाष चंद्र, सीओ पानीपत धर्मवीर, एएसपी सोनीपत, डीआईजी सहारनपुर अजय साहनी, एसएसपी सहारनपुर डा. विपिन टाडा एवं एसपी देहात सागर जैन उपस्थित रहे। 

एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बैठक में कहा कि शातिर अभ्यस्थ अपराधियों की धरपकड़ के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों के सभी पुलिस प्रशासनिक अधिकारी आपस में समन्वय स्थापित करे और सीमाओं पर चैकिंग अभियान तेज करे। सीमावर्ती राज्यों और जिलों से अवैध शराब और हथियारों की तस्करी को रोकें। सभी संवेदनशील सूचनाओं का आपस में आदान-प्रदान करें और समन्वय बनाकर प्रभावी कार्रवाई करें। एडीजी डीके ठाकुर ने कहा कि सीमावर्ती जनपदों के हाइवे की सुरक्षा और प्रभावी बनाई जाए ताकि असामाजिक तत्व और अपराधी लोकसभा चुनावों के दौरान शांति को भंग ना कर सकें और मतदाता निडर होकर निष्पक्षता के साथ मतदान में भाग ले सकें। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर बहने वाली नदियों की पेट्रोलिंग के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर आपसी समन्वय बनाएं और ऐसे राजनीतिक व्यक्ति जो सीमावर्ती राज्यों एवं उत्तर प्रदेश राज्य में सक्रिय हों और निर्वाचन प्रक्रिया में व्यवधान पैदा कर सकते हों उन पर सतर्कता के साथ निगाह रखी जाए। मेरठ जोन के सभी जिलों के ऐसे वांछित गैर जमानती वारंटी इनामी अपराधी जो सीमावर्ती राज्यों के निवासी हैं के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई की जाए। सीमावर्ती राज्यों के ऐसे वांछित गैर जमानती वारंटी इनामी अपराधी जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले के विरूद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाए।

बैठक में सभी बड़े अफसरों ने विचार-विमर्श में भाग लिया और अपने-अपने स्तर से उठाए गए कदमों और कार्रवाइयों की जानकारी साझा की। बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए हर बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श किया गया। बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर पीपीटी के जरिए प्रस्तुतिकरण भी किया गया। ध्यान रहे नए एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर द्वारा मेरठ का कार्यभार संभालने के बाद यह पहला दौरा था। बैठक के बाद डीके ठाकुर ने बताया कि हम लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए संकल्पबद्ध हैं और आज की बैठक में बहुत ही प्रभावी रणनीति तय की गई है जिससे मेरठ जोन पुलिस क्षेत्र, उत्तराखंड, हरियाणा और दिल्ली के समीपवर्ती इलाकों में लोकसभा मतदान शांतिपूर्ण माहौल में निष्पक्ष ढंग सें संपन्न हो सकेगा। उन्होंने बैठक पर संतोष जताया।

Comments