शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के स्थापना दिवस के अवसर पर सहारनपुर की युवा शक्ति इकाई द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवबंद पर मरीजों को फल वितरित किये गए। इस अवसर पर युवा शक्ति में देव, वंशम, भूपेंद्र , विक्की, आर्यप्रताप, वंश, सावन, जसवीर, निशांत, विपुल, मयंक, शेखर, हर्ष, रितेश, वैभव व स्वपनिल उपस्थित रहे।
दिव्य प्रेम सेवा मिशन के स्थापना दिवस पर मरीजों को फल वितरित किये
byHavlesh Kumar Patel
-
0