छात्र- छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। देवबंद कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन में सत्र 2022-2023 के छात्र- छात्राओं के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने इस अवसर उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की एवं स्वामी विवेकानंद की शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से छात्र अपने फोन का बेहतर उपयोग कर सकेंगे तथा जिस उद्देश्य से सरकार द्वारा मोबाइल दिया जा रहा है उस उद्देश्य को सफल बनाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।

कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने स्मार्टफोन मिलने पर छात्रों को बधाई दी। कॉलेज के चेयरमैन डॉ. कमरुज्जमा ने स्मार्टफोन वितरण के साथ ही सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनायें सर्वसमाज के लिए है तथा सभी को इसका लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन छात्रों को फोन दिया है उसका प्रयोग वह अपने ज्ञानवर्धन के लिए करे। कॉलेज के प्राचार्य डा० मौहम्मद आबिद ने कहा कि बी०एड० के सभी अध्यापक एवं प्रशिक्षु अपने स्मार्ट फ़ोन का प्रयोग अपने शिक्षण व्यवसाय को बेहतर बनाने में करे और शिक्षा के क्षेत्र में जो नए-नए अविष्कार हो रहे है, उन सभी को जाने और समझे और दैनिक जीवन में उसका अनुपयोग करे।
इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुर्तजा कुरैशी, शराफत अंसारी, अब्दुल कादिर गौड़, परवेज अब्बासी, शहजाद अली, नावेद कुरैशी, कारी आमिर उस्मानी, रिजवान अंसारी, फुरकान, सोहेल अली, 
आशीष कुमार, सचिन कश्यप, सलोनी वर्मा, आयशा खान, हिना, जैनब, अस्मा, इसरार त्यागी, जावेद अंसारी, शाकिर हसन, माजिद खान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रूपा पुंडीर और शहनाज ने संयुक्त रूप से किया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post