जनपद में स्वामी विवेकानन्द जयन्ती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। शासन एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशों के अनुपालन में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जनपद में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। इसी क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जेवी जैन कॉलेज में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बीएससी कंप्यूटर साइंस के बच्चों को सरकार द्वारा प्रदत्त स्मार्टफोन वितरित किए गए।

रजनीश मिश्र ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती को युवा दिवस के रूप में मनाये जाने का उद्देश्य स्वामी विवेकानन्द के विचारों और आदर्शों के महत्व को बढ़ावा देना है। देश का भविष्य युवाओं पर निर्भर करता है। इसलिए किसी भी देश के विकास में उस देश के युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान होता है। राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाये जाने के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों से अवगत कराया गया। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति के अन्तर्गत स्टार्टअप इन्क्यूबेटर्स को प्रोत्साहन राशि का वितरण कराया गया। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जो फोन वितरित किए जा रहे हैं इनका उपयोग बच्चे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ज्ञान वर्धन बातों के लिए करेंगे।

इस दौरान कार्यवाहक प्राचार्य प्रोफेसर हरिओम गुप्ता ने कहा कि यह बहुत शुभ अवसर है कि जेवी जैन कॉलेज ने अब तक के सबसे ज्यादा फोन वितरित किया है। अब तक लगभग 950 फोन वितरित हो चुके हैं और लगभग 300 टैबलेट्स अब तक वितरित हो चुके हैं। कार्यक्रम का संचालन संदीप शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने सरकार द्वारा बच्चों के हित में जारी की गई नीतियां तथा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान जनपद के शिक्षण संस्थानों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा गया। 
इस अवसर पर एसडीएम मानवेंद्र, प्रोफेसर संदीप गुप्ता, प्रोफेसर लोकेश कुमार, प्रोफेसर मुकेश कुमार, हरवीर सिंह चौधरी, डॉक्टर आफताब खान, डॉक्टर प्रदीप जैन, मेघा, प्राची जैन, विवेक पुंडीर, नेहा, डॉक्टर योगिता, डॉ. शैली आदि का मुख्य रूप से सहयोग मिला।

Post a Comment

Previous Post Next Post