शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक सांसद हाजी फजलुर्रहमान की अध्यक्षता में 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन ने बताया कि बैठक में भारत सरकार ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों को बैठक से संबंधित अद्यतन सूचनाओं सहित बैठक में समय से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।