शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार जनपद में कोहरे, शीतलहर, ठंड एवं सुरक्षित आवागमन के दृष्टिगत समस्त माध्यमिक राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, सीबीएसई, सीआईएससीई, वित्तविहीन, संस्कृत बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड विद्यालयों में 16 जनवरी 2024 तक अवकाश घोषित किया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस अवधि में प्री-बोर्ड, प्रयोगात्मक परीक्षा अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षायें आदि यथावत सम्पादित होती रहेंगी तथा समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि इस अवधि में प्री-बोर्ड, प्रयोगात्मक परीक्षा अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षायें आदि यथावत सम्पादित होती रहेंगी तथा समस्त प्रधानाचार्य, अध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालयों में उपस्थित रहेंगे।