बेसहारा लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। जमीयत फलाह-ए-इंसानियत सामाजिक संस्था की ओर से सर्दी से बचाव के लिए गरीब व बेसहारा लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने गरीबों की मद्द करने को बड़ा सवाब बताया और सभी से गरीबों की मद्द को आगे का आह्वान किया।

देवबंद में ईदगाह रोड स्थित कार्यालय पर हुए कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शाहआलम कासमी, दारुल उलूम अशरफिया के मोहतमिम मौलाना सालिम अशरफ कासमी, नज़र फाउंडेशन के अध्यक्ष निजाम उस्मानी व भाजपा नेत्री शशि त्यागी ने गरीब व बेसहारा लोगों को गर्म कंबलों का वितरण किया। इस अवसर पर मौलाना सालिम अशरफ कासमी ने कहा कि सभी धर्मों में गरीब व असहाय लोगों की मद्द करने को बड़ा पुण्य बताया गया है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह गरीबों की मद्द के लिए आगे आएं। मौलाना शाह आलम ने बताया कि 175 लोगों को कंबल बांटे गए हैं। संस्था समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य करती रहती है। इस दौरान पालिका सभासद हारिस सैयद, मोहम्मद शाहिद, मो. रिजवान, अकरम आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post