भाजपाइयों ने राहुल गाँधी का पुतला फूंका

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। सदन के बाहर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने और राहुल गांधी द्वारा उसका वीडियो बनाकर अपमान करने को लेकर भाजपाइयों ने आज सहारनपुर में राहुल गांधी का पुतला फूंककर जबरदस्त विरोध जताया। कलेक्टर तिराहा पर इकट्ठा हुए भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाए और उनका पुतला फूंककर जबरदस्त विरोध-प्रदर्शन किया। 

इस दौरान भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस को इसका जवाब 2024 में दिया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह, महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, विधायक देवेंद्र निम, नगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी, पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक नरेश सैनी, पूर्व महापौर संजीव वालिया, संदीप रावत, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, पार्षद संजय गर्ग, पार्षद दीपक रहेजा आदि मौजूद है।

Post a Comment

Previous Post Next Post