लाजपत नगर कालोनी पार्क का सौन्दर्यकरण होगा

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने आज लाजपत नगर कालोनी स्थित पार्क में पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और लोगों को अतिशीघ्र पार्क के सौन्दर्यकरण व कायाकल्प करने का भरोसा दिलाया। जानकारी के मुताबिक पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग आज लाजपत नगर कालोनी स्थित पार्क में पहुंचे और कालोनी वासियों से मुलाकात की। कालोनी वासियों ने पालिकाध्यक्ष से कालोनी के पार्क का विकास कराते हुए बाउड्री व इंटरलाकिंग कराने, पार्क में झूले लगवाने व हाई मास्क लाइट लगवाने की मांग की। 

पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग ने कहा कि वह कालोनी वासियों को निराश नही होने देंगे। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय विधायक व राज्यमंत्री बृजेश सिंह की भी कालोनी के पार्क का विकास कराने की इच्छा है। शीघ्र ही कालोनी वासियों की मांगों को पूरा करते हुए पार्क का सुनियोजित विकास कराते हुए यहां ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इस दौरान वार्ड सभासद विपिन त्यागी, अंकित राणा, वैभव अग्रवाल, सतीश अरोड़ा कुलदीप कुमार,बालेंद्र सिंह, सचिन छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

Comments