शि.वा.ब्यूरो, नकुड। अवैध रूप से यमुना नदी से खनन कर रेत ला रही ट्रैक्टर-ट्राली को नायब तहसीलदार ने पकड़ लिया। नायब तहसीलदार ने बिना आरसी, बिना डीएल के साथ ही रेत का कोई कागज ना होने के चलते ट्रैक्टर- ट्राली को थाने में ले जाकर सीज कर दिया। नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया कि आज सुबह सूचना पर बाईपास के पास रेत से भरी एक ट्रैक्टर- ट्राली को पकड़ा तो चालक के पास कोई कागजात नही मिले। जिस कारण से उक्त ट्रैक्टर-ट्राली को थाने में सीज करा दिया घया। पुलिस उचित कार्यवाही कर रही है।
अवैध खनन में लगी ट्रैक्टर-ट्राली को नायब तहसीलदार ने पकड़ा