हिंदी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिला उपायुक्त को ज्ञापन दिया

मदन सिंघल, शिलचर। असम में हिंदी शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आज करीमगंज के जिला अधिकारी मृदुल यादव के माध्यम से राजभाषा हिंदी संयुक्त सुरक्षा समिति ने असम के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।‌ समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्य संयोजक आचार्य आनंद शास्त्री के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला और उन्हें बताया कि असम में पिछले तीन वर्षों से हिंदी शिक्षण के रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं हो रही है। हिंदी माध्यम के विद्यालयों का माध्यम भी परिवर्तित किया जा चुका है। यदि असम में हिंदी शिक्षा की उचित व्यवस्था नहीं हुई तो असम के युवकों के लिए अन्य प्रदेशों में रोजगार पाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। राजभाषा हिंदी की शिक्षा देश और असम की जरूरत है। जिलाधिकारी ने ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

प्रतिनिधि मंडल में हिंदीभाषी समन्वय मंच के महासचिव दिलीप कुमार, हिंदीभाषी युवा मंच के अध्यक्ष राजन कुंवर, डॉ सुजीत तिवारी, सत्य के प्रमुख राजदीप राय, रविदास समाज उन्नयन संस्था के अध्यक्ष गोपाल रविदास, वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम कोईरी,‌ रामजन्म कोहार, जयप्रकाश उपाध्याय, सुदर्शन रविदास, रितेश नुनिया, दौलत रविदास एवं रामसनेही प्रजापति आदि शामिल थे। राजदीप राय ने बताया कि अभियान को गति देने के लिए जल्दी ही करीमगंज जिला समिति एवं प्रखंड समितियों का गठन किया जाएगा।
Comments