मेपल्स एकेडमी में टीकाकरण कैम्प आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। बच्चों में डिप्थीरिया, खांसी एवं टिटनेस की रोकथाम एवं बचाव के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के अंतर्गत मेपल्स एकेडमी में टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया। इस वैक्सीनेशन योजना के तहत कक्षा 1, 5 व 10 तक के छात्र-छात्राओं को वैक्सीन लगाई गई। इस टीकाकरण से टीडी/डीपीटी से बचा जा सकता है। इस वैक्सीनेशन से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का भी विकास होता है। 

यह वैक्सीनेशन विद्यार्थियों के माता-पिता की सहमति के साथ सफलतापूर्वक लगाई गई, जिसमें बच्चों की भागीदारी व उत्साह सराहनीय रहा। इस दौरान विद्यालय में दीपावली उत्सव की चहल रही। जिसमें विद्यार्थियों ने दीया मेकिंग, केंडिल मेकिंग, रंगोली बनाकर अपनी-अपनी गतिविधियों में प्रतिभाग करते हुए दीवाली उत्सव में भाग लिया। इसी अवसर पर कक्षा 6 से 8 की छात्राओं ने रामायण नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति देकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

विद्यालय की अध्यापिका नीलम सिंघल, अंजलि त्यागी द्वारा दीपावली के पाँच दिवसीय त्योहारों पर प्रकाश डाला गया एवं दीपावली की बधाई दी गई। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. चित्रा जोशी ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post