शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। प्रयास संस्था की ओर से देवीकुंड स्थित संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों के साथ दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अतुल्य, भव्य, दीपोत्सव कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय ज्ञान गुरु दीपांकर महाराज, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रवीर, जिला प्रचारक रविन, बिजनौर से आए हुए शताब्दी वर्ष प्रचारक पंकज, विधानसभा के विस्तारक अनिल, संस्कृत महाविद्यालय की कमेटी से डॉक्टर संजय शर्मा एवं संस्कृत महाविद्यालय के सभी छात्र उपस्थित रहे।
प्रयास संस्था के संस्थापक विवेक तायल व अंकित जैन ने बताया कि दीपावली के पर्व पर संस्था की ओर से इस वर्ष संस्कृत महाविद्यालय के बच्चों के साथ आतिशबाजी व दिये जलाकर दीपावली पर्व मनाया गया,साथ बच्चों के साथ मिलकर भोजन भी किया गया। सभी आगंतुक मेहमानों, संस्था के सदस्यों एवं छात्रों ने साथ मिलकर दीपावली पर्व मनाया। इस मौके पर राजेश सिंघल, अजय गर्ग, प्रवीन धीमान, अमित गर्ग, प्रदीप गुप्ता, सतीश जैन, नितिन तायल, आलोक गर्ग आदि मौजूद रहे।