चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय के 35 वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम कॉलेज की छात्रा उर्वशी को मिला स्वर्ण पदक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ0 चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ के 35वें दीक्षान्त समारोह में श्रीराम कॉलेज़ की बीपीईएस की छात्रा उर्वशी को सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल तथा कुलपति प्रो0 संगीता शुक्ला द्वारा छात्रा को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा उर्वशी ने सर्वाधिक 87.46 प्रतिशत अंक प्राप्त कर 35वें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज़ के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली छात्रा उर्वशी की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय मेरिट में स्थान बनाना और कुलपति एवं कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णिम पल होता है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षो से हमारे महाविद्यालय की बेटियां विश्वविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर महाविद्यालय एवं जनपद का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सफलता अर्जित करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण यह भी है कि सफलता को किस तरीके से बनाए रखा जाए। उन्होंने कहा कि हमारे लिए गौरवान्वित क्षण है कि हर वर्ष हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। विद्यार्थी की सफलता में गुरू का मार्गदर्शन हमेशा से ही महत्वपूर्ण रहा है। 
श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज के डीन एकेडमिक्स डा0 विनीत कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार, डॉ0 मनोज धीमान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, तरूण कुमार, विश्वदीप कौशिक आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
Comments