एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता मासिक स्पोर्टस 2023 का शुभारम्भ काॅलेज निदेशक डाॅ0 अरविन्द कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया।

डाॅ0 अरविन्द कुमार ने खेलों की महत्ता के बारे में कहा कि खेलकूद का आज के युवा वर्ग के जीवन में एक महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने खेलकूद के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, टीम वर्क व समाज में अपनी पहचान एवं व्यवसाय में प्राथमिकता पाने जैसे पहलूओं पर ध्यान दिलाया। डाॅ0 अरविन्द कुमार ने खेलों को खेल भावना से खेलने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने कहा कि खेल में जीत या हार कोई मतलब नहीं रखती, बल्कि खेलों में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने खेलों को अधिक से अधिक बढावा देेने के लिए भविष्य में ऐसे ही वाहय एवं आन्तिरिक शिक्षण संस्थाओं के बीच समय-समय पर प्रतियोगिताएं करवाने में यथा सम्भव सहयोग करने का आश्वासन दिया। 

डा0 अरविन्द कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में विभिन्न खेलों को जैसे कि क्रिकेट, बैडमिंटन, चैस, कैरम, लूडो आदि का आयोेजन किया गया। क्रिकेट में बी0 फार्म चतुर्थ व द्वितीय वर्ष में प्रतियोगिता हुई, जिसमें द्वितीय वर्ष विजेता रहा। खो-खो प्रतिभागिता में लडकों में साकिब और टीम, छात्राओं में निक्की और टीम विजेता रही। बैडमिंटन डबल प्रतिभागिता में अभय, शुभम कुमार, छात्राओं की प्रतिभागिता में खुशी त्यागी, श्रुति सिंह, चैस की प्रतियोगिता में आदित्य शर्मा रहे काॅलेज ग्रेंडमास्टर महाविद्यालय की लूडो की प्रतियोगिता में मुकूल कुमार, कैरम की प्रतियोगिता में अभय कुमार विजेता रहें। 

इस अवसर पर डाॅ0 वैशाली, डाॅ0 भूवनेन्द्र सिंह, डाॅ0 पोपिन कुमार, ईशान अग्रवाल, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, रवि कुमार, कुलदीप सैनी, संजीव रतन तिवारी, मिनाता, सफक्त जै़दी, अनुराग, ज्योति, पीयूश, महिमा, सुबोध कुमार, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, विकास, विनय, अश्वनी, सना जै़दी, एलिश व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




Comments