मेपल्स एकेडमी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में श्रमदान किया
शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। स्वच्छता सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत मेपल्स एकेडमी के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम रणखंडी में भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें नुक्कड नाटिका के माध्यम से प्लास्टिक पाॅलीथिन के प्रयोग पर रोक लगाकर पशुओं की जीवनरक्षा व प्रदूषण से बचाव, बीमारियों से बचाव आदि विषयों को बहुत ही सहजता से समझकर उन्हें जागरूक करने का सफल प्रयास किया गया। 
विद्यार्थियों द्वारा देश हमें देता है सबकुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे प्रार्थना गीत व कक्षा 12 के विद्यार्थी रूद्राक्ष त्यागी द्वारा ऐ देश मेरे गीत गाकर देशभक्ति का सुंदर संदेश दिया गया। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति के नारों से पंडाल में उपस्थित सभी अतिथियों व सभी ग्रामवासियों को जोश से भर दिया गया।  जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र द्वारा सभी को श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ दिलवाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमीशनर एक्साइज डाॅ. सेंथिल पांडियन सी रहे। 
इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक शर्मा, विद्यालय की प्रधानाचार्य डाॅ. चित्रा जोशी, चेयरमैन अजय मित्तल, उत्कर्ष वत्स, अंजलि त्यागी, अंकुर राठी, मनोज कुमार, गौरव कुमार, सौरभ शर्मा, संजय गर्ग , सचिन त्यागी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के आयोजक जिला स्वच्छता समिति/ पंचायती  राज विभाग व मेपल्स एकेडमी रहे। 
Comments