दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री एडवोकेट धर्म सिंह का हुआ जोरदार स्वागत

हवलेश कुमार पटेल, खतौली। दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री एडवोकेट धर्म सिंह के यहां होली चौक स्थित चौधरी फूलसिंह जाटव के आवास पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें लगभग 100 मीटर संकरी गली में विकलांगता के कारण बैठकर आते व जाते हुए देखकर लोगों ने उनके मनोबल और व्यक्तित्व की मुक्त कंठ से सराहना भी की। इससे पूर्व उन्होंने मेला छडियान में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेकर जाहरवीर की माढ़ी में पूजा-अर्चना भी की।

चौधरी फूल सिंह जाटव के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में दिव्यांग राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य व दर्जा प्राप्त मंत्री एडवोकेट धर्म सिंह ने व्यक्तिगत बातचीत में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में गणेश विसर्जन को गलत बताते हुए कहा कि यदि आप अब गणेश जी का विसर्जन कर देंगे तो दीपावली पर उनकी पूजा कैसे कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि यह पर्व मूलतः महाराष्ट्र में मनाया जाने वाला पर्व है, जहां गणेशजी अपने अग्रज कार्तिकेय से मिलने गये थे, वापिसी के समय कार्तिकेय सहित वहां के लोगों ने गणेशजी को विदा करते हुए कहा था कि अगले वर्ष फिर से आना। उन्होंने कहा कि किसी पर्व या रीति को अपनाने से पहले उसके महत्व सहित उसके इतिहास के बारे जानना भी जरूरी है।  

इस अवसर पर दर्पण गुप्ता, डाॅ. केएस भौज्ञान, डाॅ. बीके नाहारिया, सुनील वर्मा  राजकुमार धीमान सहित स्थानीय अनुसूचित जाति ;जाटवद्ध की बस्ती के अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व 21 सितम्बर को बिजनौर पहुंचने पर कश्यप समाज के लोगों सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका बेराज सहित अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया था।

बता दें कि दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को तकनीकी आधारित शिक्षा और कौशल विकास को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसमें दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजनान्तर्गत 1000 रूपये प्रतिमाह प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जा रहा है। जिसे भविष्य मे 1500 रूपये प्रतिमाह किये जाने का प्रस्ताव भी किया जा रहा है। इसके अलावा दिव्यांगजनों को कौशल विकास के बाद सुलभ ऋण भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके साथ ही दिव्यांगजन के शैक्षिक पुनर्वासन के लिए समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालयों को सम्मलित करते हुए 26 नवीन विद्यालयों के संचालन की कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके साथ ही दिव्यांग विद्यार्थियों को पढाई की सामग्री और आधुनिक तकनीकी से युक्त उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे, जिसके तहत दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के लिए ब्रेल पुस्तकें उपलब्ध करायी जायेगी। 



Post a Comment

Previous Post Next Post