सीएचसी पर आयोजित शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली। स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित आयुष्मान भवः पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला जिला चिकित्सालय से आई ब्लडबैंक टीम द्वारा 70 लोगों का ब्लड लिया गया। 

रक्तदान शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी ने किया। उद्घाटन सम्बोधन में उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे यथासम्भव सभी को करना चाहिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया रक्तदान करने से कोलस्ट्रॉल नहीं बढ़ता है। इसके साथ ही इसके और भी फायदे हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से नया रक्त बनता है और नसों में रक्त संचार की मात्रा भी तेजी से बढ़ती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने वाले डोनर को एक कार्ड दिया जाता है, जिसमें जरूरत पड़ने पर तीन माह के अंदर रक्तदाता को बिना रक्तदान किये रक्त उपलब्ध करवा जा सकता है। उन्होंने बताया कि रक्तदाता को तीन माह के अंतराल में रक्तदान नहीं करना चाहिए। 

सीएचसी प्रभारी डा.अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि रक्तदान से जहां रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं होता, बल्कि उसे कई फायदे होते हैं, वहीं उसके द्वारा दान किये गये रक्त से किसी की जान बच सकती है। उन्होंने स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने की अपील भी की। 

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव निगम, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह द्वारा रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर अशरफ हुसैन, सोराज सिंह, विवेक कुमार, रवि कुमार, राहुल कुमार, वैभव कुमार, डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. भावना, डॉ. संदीप, बीएमसी हेमन्त शर्मा, बीसीपीएम कविता देवी, ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक जावेद अहमद सहित शिवराज सिंह, दिनेश कश्यप, वेद प्रकाश, दुर्गेश शर्मा, शालू आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Comments