आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में सहारनपुर लगातार चौथे दिन शिखर पर, 05 दिन में बनाए 46 हजार से अधिक आयुष्मान कार्ड

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जनपद की टीम द्वारा सामूहिक मेहनत से विगत पांच दिनों में जनपद में रिकार्ड संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। इसी के साथ जनपद लगातार चौथे दिन प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है। उन्होंने जनपद की टीम की हौंसला अफजाही करते हुए बधाई दी और कहा कि इसकी निरंतरता को बनाए रखा जाए। 

जिलाधिकारी जनपद में चल रहे कार्ड बनाने के अभियान की निगरानी कर अधिकारियों एवं कर्मचारियों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप सहारनपुर जनपद को ये सफलता मिल रही है। उन्होंने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार अभियान में पीएमजेएवाई योजना के तहत सभी शेष पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए जा रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी इस योजना में छूट न पाएं। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी टीम एवं मनोभाव से सेवा समझकर कार्य करते रहें। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अन्तर्गत 17 सितम्बर को 13778, 18 सितम्बर को 15139, 19 सितम्बर को 4076, 20 सितम्बर को 477 एवं 21 सितम्बर को सायं 07 बजे तक 13000 आयुष्मान कार्ड बनाए गये। इस प्रकार विगत पांच दिनों में जनपद में लगभग 46000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए। 
Comments