श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग में फेयर वेल पार्टी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के द्वारा फेयर वेयर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीराम कॉलेज के बायोसाइंस विभाग के फाईनल ईयर के छात्रों ने कॉलेज परिसर में अपने सीनियर्स के लिए विदाई पार्टी की। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने सीनियर्स के लिए रंगारंग कार्यक्रम पेश किए, जिसमें संगीतमय रैंप वॉक पंजाबी गानों और हिंदी गानों की प्रस्तुति दी। इसके अतिरिक्त अनेक क्रियाकलाप जैसे पेपर डांस डेरिंग गेम्स इत्यादि प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप ऑफ कालेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वन्दना के साथ हुआ अैार कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए जिसमें सीनियर जूनियर छात्र- छात्राओं ने मिलकर प्रस्तुतियां दी। जिसमें एमएस सी मे मिस्टर फेयरवेल मौ0 राकिब और मिस फेयरवेल नेहा खरखोदी व बीएससी  मे मिस्टर फेयरवेल अभिषेक व मिस फेयरवेल का अवार्ड मिस कुलसुम ने जीता।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक समिति की प्रमुख मोनिका सैनी दर्शिका शर्मा, डा0 विपिन कुमार सैनी विकास कुमार त्यागी, अंकित कुमार, सलमान सालीनी मिश्रा वन्दना शर्मा, सुबोध कुमार, सचिन कुमार, इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कॉलेज आफ लॉ की प्राचार्य डा0 पूनम व तथा सभी अध्यापक व अध्यापिका उपस्थित रहे।
Comments