अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा डीएवी पीजी कॉलेज के मैदान में स्थापित की गई तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित की गई विकास प्रदर्शनी के माध्यम से एक छत के नीचे सभी योजनाओं की जानकारियां जनसामान्य को मुहैया हो सकेंगी। प्रदर्शनी 30 अगस्त तक लगी रहेगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत अपर जिलाधिकारी गजेन्द्र कुमार ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जनसामान्य के हितार्थ विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार द्वारा संचालित की गई योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को आसानी से सुलभ हो, इसके लिए इस चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, जिससे सभी आम-जन को योजनाओ की जानकारी के माध्यम से लोगो को योजनाओ का लाभ मिल सके। उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओ एवं अन्य अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना करते हुए कहा कि इससे लोगों को अवश्य ही लाभ प्राप्त होगा।       
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि पढाई के साथ-साथ युवाओ को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओ की जानकारिया प्राप्त होती है। आम-जन तक शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। उन्होने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी की प्रशंसा की तथा उन्होने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम-जन तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होने डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर संजीव कुमार से आग्रह किया कि विद्यालय के छात्र-छात्राओ को लाकर प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य कराया जाए, जिससे  विद्यार्थियो को भी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त हो सके।
जिला सूचना अधिकारी दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि सूचना विभाग द्वारा लगाई गई चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से आम-जन तक योजनाओ की जानकारी मिल सके एवं उन योजनाओ का लाभ जनता को प्राप्त हो यही इस चित्र प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर प्रोफेसर मुकेश चन्द एवं विद्यालय के अध्यापकगण व विद्यार्थी तथा सूचना कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।       

Post a Comment

Previous Post Next Post