शि.वा.ब्यूरो, खतौली। श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में संध्याकालीन महाआरती में आज मुख्य यजमान संजीव अग्रवाल संग उपासना अग्रवाल, संदीप अग्रवाल संग प्राची अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा संग शशि भारद्वाज, विजय माहेश्वरी संग मिथलेश माहेश्वरी, सूरज बिस्ट, रविंद्र कुमार, मनोज उपाध्याय, सुनील बजाज, संजय गोस्वामी, मनोज मिश्रा सपरिवार उपस्थित रहे। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालु शिव भक्त महा आरती में शामिल रहे।
कार्यक्रम में संरक्षक वेद प्रकाश अग्रवाल, अध्यक्ष सुधीर गोयल, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सूरी, सचिव तरुण सूरी, कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, मदन छाबड़ा, सचिन साहनी, मनोज उपाध्याय, संदीप अग्रवाल, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, प्रमोद अग्रवाल, सुनील बजाज, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, अंकुर तायल, कमल कुमार, डॉक्टर चंद्र मोहन शर्मा, अजय भार्गव, संजय गोस्वामी, हरिओम टंडन, विजय माहेश्वरी, सुनील दत्त शर्मा, अशोक कुमार शर्मा, सुनील पयाल, कुलदीप तोमर, सत्यप्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार, शुभम, अतुल उपाध्याय, शंकर गोयल, किशोर गोयल, कन्हैया गोयल, संजीव मिश्रा, विजय शंकर गोयल, संजय भार्गव, रविन्द्र कुमार, कृष्ण पाल, टीनू सरदार, सौरभ सोम, प्रिंस बंसल का विशेष सहयोग रहा। आरती यज्ञाचार्य कमलेश मिश्रा एवम अनुराग शास्त्री द्वारा आरती संपन्न कराई गई। आरती उपरांत प्रसाद वितरण कर समापन किया गया।
बता दें कि श्री झारखंड महादेव देवालय शिवपुरी पर श्रावण मास के उपलक्ष्य में संध्याकालीन महाआरती का आयोजन 15 जुलाई 2023 महाशिवरात्रि पर्व से निरंतर चल रहा है, जो पूरे श्रावण मास 31अगस्त तक चलेगा और 31अगस्त शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि पर एक महाआरती आयोजन कर इस श्रावण मास श्रंखला को विश्राम दिया जाएगा। 31अगस्त पूर्णिमा तिथि पर सभी शिव भक्तों से अनुरोध है की सभी अपने घर से एक दीपक लेकर आएंगे और इस महाआरती में आरती कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।108दीप प्रज्ज्वलित कर भोले बाबा की आरती की जाएगी।