शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिले में प्राइमरी स्कूलों के 355 भवन खस्ता हाल हैं। किसी की छत खराब है तो किसी की दीवारें खराब है। किसी का फर्श टूटा-फूटा है। कुल मिलाकर स्थिति यह है कि इन भवनों में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जर्जर भवनों को ठीक कराने की प्रशासन सुध नहीं ले रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. विनिता विश्नोई जो हाल ही में इस जिले में स्थानांतरित होकर आई हैं ने सोमवार को इस संवाददाता को बताया कि जो 355 जर्जर भवन हैं उनमें से 245 भवनों का मूल्यांकन प्राप्त हो गया है और बाकी 110 परिषदीय विद्यालयों का मूल्यांकन करने के लिए लोक निर्माण विभाग से कहा गया है। उन्होंने बताया कि सभी जर्जर भवनों का मूल्यांकन करने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग का प्रयास रहेगा कि जिले के किसी भी विद्यालय का भवन जर्जर हालत में ना रहे। सभी विद्यार्थी सुरक्षित भवनों में बैठकर शिक्षा प्राप्त करें।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय सरसोहेड़ी नंबर एक का मुआयना किया था। उस स्कूल के भवन की हालत इतनी खस्ताहाल है कि वहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा खराब हालत ब्लाक मुजफ्फराबाद की है जहां के 40 सकूली भवन खस्ताहाल हैं। ब्लाक सरसावा क्षेत्र में सात स्कूल भवन, नागल क्षेत्र में 18 स्कूली भवन, देवबंद क्षेत्र में 9 स्कूली भवन, रामपुर मनिहारान क्षेत्र में 8 स्कूल भवन, गंगोह क्षेत्र में 30 स्कूल, ब्लाक सढ़ोली कदीम क्षेत्र में 21 स्कूली भवन जर्जर हालत में हैं। टूटी छतों वाले कई भवनों में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। बारीश के दिनों में टपकती हैं और पढ़ाई-लिखाई का काम अव्यवस्थित हो जाता है। प्राथमिक विद्यालय रामखेड़ी माजरी विद्यालय का भवन भी जर्जर स्थिति में है। बड़गांव के विद्यालय नंबर-एक के कमरों की छत के हिस्से टूटकर गिर चुके हैं। उसकी मरम्मत तक नहीं कराई गई है। पानी और सीलन के कारण छत जगह-जगह से फूल गई है जो कभी भी छात्रों के ऊपर गिर सकती है।
बता दें कि 23 सितंबर 2022 को सहारनपुर नगर के मोहल्ला मुंशियान में एक प्राइमरी स्कूल की छत का हिस्सा बच्चों की पढ़ाई के दौरान ही गिर गया था। संयोग से इस हादसे में कोई चोटिल नहीं हुआ था। बीएसए डा. विनीता विश्नोई ने कहा कि उनके स्तर से सभी खस्ताहाल स्कूलों के भवनों की उचित मरम्मत कराने के लिए पूरी लिखा-पढ़ी की जा रही है। उन्होंने आज इस मामले में सहारनपुर के कमिश्नर डा. ह्षिकेश भाष्कर यशोद को भी अवगत कराया। जिन्होंने भरोसा दिया कि वे इस मामले में जल्द कार्रवाई कराएंगे।