कॉन्सेप्ट इन्जीनियर्स ने बीटेक, सिविल इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर श्री राम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में प्रतिष्ठित कम्पनी कॉन्सेप्ट इन्जीनियर्स ने बीटेक सिविल इंजीनियरिंग एवं पॉलिटेक्निक की सभी शाखाओं के विद्यार्थियों को चयन हेतु आंमत्रित किया। कम्पनी प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह चौहान, प्रोपराइटर, विनीत कुमार कौशिक, मैनेजर, आदित्य दीक्षित, सिविल इंजीनियर, नमिता एवं अभिषेक का संस्थान की डीन एकेडेमिक्स डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर आशीष चौहान ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

कम्पनी प्रतिनिधि भूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि कम्पनी 2011 में पंजीकृत एवं स्थापित हुई थी तथा कम्पनी का मुख्य कार्य मूल्यांकन सेवा प्रदान करना है जिसमें भवनों, दुकानों, मॉल तथा बैंकों आदि का सम्पत्ति मूल्यांकन करना सम्मिलित हैं। प्लेसमेन्ट प्रक्रिया के अन्तर्गत कम्पनी प्रतिनिधि ने छात्रों की क्षमता को जांचने हेतु टेक्निकल साक्षात्कार लिया। इस चयन प्रक्रिया में श्रीराम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के 82 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये। साक्षात्कार के उपरांत 15 विद्यार्थियों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। चयनित हुये छात्रों में बीटेक सिविल इंजीनियरिंग के हर्षित त्यागी, संयम, मानसी तथा पॉलिटेक्निक के अर्जुन बालियान, सौरव आदि को कम्पनी द्वारा ऑफर लैटर दिया गया।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वकेन्द्रित होकर अपने संकाय की समस्त गतिविधियों तथा नई तकनीक से परिचित रहना चाहिए तथा इस उद्योग में रोजगार के अनेक असवर उपलब्ध हैं अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि कॉलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें। कम्पनी प्रतिनिधि इंजी0 नीरज शर्मा चार्टर्ड इंजीनियर हैं तथा वह सरकारी संस्थाओं से जुड़े रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। नीरज शर्मा आध्यात्मिक विचारधारा के व्यक्ति हैं। वह अपना कुछ समय समाजोत्थान में भी लगाते हैं।
श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट कॉड्रिनेटर प्रो0 आषीष चौहान ने कहा कि प्लेसमैन्ट के बढ़ती चयन प्रक्रियाओं से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीटेक एवं पॉलीटैनिक पाठ्यक्रमों के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने कॉलेज एवम् देश का नाम उज्जवल करेंगे। श्रीराम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के एकीकृत परिसर की डीन डॉ0 सुचित्रा त्यागी एवं अर्जुन सिंह, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजी0 एवं पॉलीटैक्निक के प्रधानाचार्य आषीष कुमार ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दीं। प्लेसमेंट ड्राइव का संचालन वेणी भारद्वाज ने किया। 
Comments