राज्यमंत्री केपी मलिक ने रूद्राक्ष का पौधा रोप कर किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। राज्यमंत्री वन, पर्यावरण, जन्तु, उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन उत्तर प्रदेश केपी मलिक द्वारा शिवालिक वन प्रभाग में वृक्षारोपण अभियान 2023 के तहत शाकुम्भरी रेंज के वन विश्राम भवन, शाकुम्भरी में जन जागरूकता, संगोष्ठी एवं पौधारोपण कार्यक्रम में रूद्राक्ष का पौधा रोपित कर वृक्षारोपण अभियान का शुभारम्भ किया गया। मंत्री, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को रूद्राक्ष, चन्दन एवं अन्य पौधो का वितरण किया गया।  

केपी मलिक ने जनपदवासियों से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए एवं प्रकृति से प्यार करें। धरती को जीव-जंतुओं के रहने योग्य बनाए रखने के लिए पेड-पौधों का होना अत्यन्त आवश्यक है। बिना पेड-पौधों के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। मानव जीवन में पेडों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। पेड-पौधे हमें केवल ऑक्सीजन ही नहीं बल्कि फल-फूल और लकडी भी देते है। इनसे पर्यावरण संतुलन बना रहता है। अपनी माता की तरह धरती माता का ख्याल रखने के लिए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें। राज्यमंत्री के0पी0मलिक ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के जन्मदिवस पर उसके नाम से एक पौधा अवश्य लगाएं एवं बच्चे की तरह ही पौधे की भी देखभाल करें। उन्होने बागवानी के क्षेत्र में प्रदेश में सबसे अच्छा कार्य करने पर जनपद की सराहना करते हुए कहा कि इस उपलब्धि को निरंतर बनाए रखें।  
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने पौधारोपण अभियान के तहत पीपल एवं मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने बरगद का पौधा रोपित किया। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने बताया कि जनपद सहारनपुर में सभी विभागों द्वारा 3753779 पौधारोपण किया गया। शेष लक्ष्य को 15 अगस्त के दिन वृक्षारोपण कर पूर्ण किया जाएगा। वृक्षारोपण अभियान 2023 के तहत प्रभाग को आवंटित लक्ष्य को पूर्ण किये जाने हेतु 596.08 हे0 क्षेत्रफल में 39 स्थलों पर 786540 बीज बुआन सहित कंजी, बांस, शीशम, आवंला, जामुन, लिसौडा, बहेड़ा, अमरूद, आवंला, सहजन, हारसिंगार आदि प्रजातियों का स्थानीय जनमानस की सहभागिता से पौधारोपण लक्ष्य पूर्ण किया गया।
डीएफओ गौतम राय ने बताया कि जनपद में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्यतः बरगद, नीम, पीपल, रूद्राक्ष, आदि प्रजाति के वृक्षो का रोपण करते हुए रोपित पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा डा. महेन्द्र सिंह सैनी, पूर्व विधायक नरेश सैनी तथा वन संरक्षक, मेरठ वृत्त, मेरठ गंगा प्रसाद, वन संरक्षक व निदेशक प्राणी उद्यान उ0प्र0 अदिति शर्मा, नवाब वाजिद अली शाह, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग गौतम राय, प्रभागीय वनाधिकारी, शिवालिक वन प्रभाग, सुश्री श्वेता सैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना दिवेदी, उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवालिक वन प्रभाग राकेश चन्द्र यादव तथा क्षेत्रीय वनाधिकारी, शाकुम्भरी आरएन किमौठी सहित पर्वतारोही दल के सदस्य सम्मलित हुए। इसी क्रम में प्रभाग की मोहण्ड रेंज के अन्तर्गत शाहजहांपुर 1बी, भाग-2 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राखी पुण्डीर ब्लाक प्रमुख, मुजफ्फराबाद एवं योगेश पुण्डीर प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख मुजफ्फराबाद आदि द्वारा पौधो का रोपण कर इनकी सुरक्षा का सकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जनमानसों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने, पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने तथा प्लाटस्टि का त्याग करने विषय में प्रोत्साहित कर जागरूक किया गया।  
वृक्षारोपण अभियान 2023 के तहत शिवालिक वन प्रभाग, सहारनपुर को आवंटित पौधारोपण लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए आरक्षित वन क्षेत्रों के 39 स्थलो में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम को व्यापक जनसहभागिता प्राप्त करते हुए एक जन आंदोलन के रूप में उत्सव की भांति क्रियान्वित किये जाने हेतु धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं आदि की प्रतिभागिता के साथ व्यापक सक्रिय जन सहभागिता के सहयोग के क्रम में मंत्री, जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी, प्रशासन, स्काउट्स गाईड व धार्मिक संस्था श्री भूरादेव मन्दिर, मॉ डाट काली मंन्दिर, स्वयंभू शिव मान्दिर, धोला तप्पड में पौधारोपण किया गया, जिसमें रोशन जोशी, रमन गोस्वामी,  मनोज कुमार बलोदी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, मोहण्ड, राम नारायण किमौठी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, शाकुम्भरी, आर0पी0ध्यानी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, बड़कला के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान 2023 को सफल बनाने के सम्बन्ध में पौधारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रभाग की रेंजों में बाल पौधारोपण भण्डारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग कर पौधारोपण किया गया तथा प्रभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधारोपण कर उसकी सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
Comments