मदन सिंघल, सिलचर। आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में इंदिरा भवन में असम के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय हितेश्वर सैकिया जी की 27वीं पुण्यतिथि मनाई गई। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिजीत पॉल के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने असम के मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद महापुरुष के जीवन इतिहास पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसका शीर्षक था 'ए मैन ऑफ लॉन्ग विजन'। संगोष्ठी में एपीसीसी प्रवक्ता संजीव रॉय, सुजान दत्त, देवदीप दत्त, हेमंत सिंह, विद्यावती रविदास और अन्य लोगों ने असम को बनाने में पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के काम और भूमिका पर प्रकाश डाला।
गोष्ठी में निशिकांत सरकार, प्रणेश पाल, पाखी पाल सहित अन्य उपस्थित थे। शाम को इंदिरा भवन परिसर में महान नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्तियां जलाई गईं।