एसडी काॅलेज ऑफ फार्मेसी में विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज के सभागार में पृथ्वी दिवस 2023 के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किय गया, जिसमें फैक्ल्टी व बी0 फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा ग्लोबल वार्मिंग और प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

गोष्ठी के आरम्भ में काॅलेज कल्चरल कमेटी में सदस्य ईशान अग्रवाल ने बताया कि पृथ्वी के प्रति हमारी उदासीनता एक दिन हमें ही ले डूबेगी अतः हमें इस विषय पर चिंतन करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा और प्लास्टिक का उपयोग न के बराबर करना होगा। डाॅ. वैशाली सिंह ने संबोधन में कहा कि 1970 से पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है। पृथ्वी दिवस का अयोजन पर्यावरण संरक्षण को और भी प्रभावशाली बनाने एवं इसके समर्थन में किया जाता है। पृथ्वी ही एक मात्र ऐसा ग्रह है, जहां मानव जीवन सम्भव है। 

काॅलेज निदेशक डाॅ. अरविन्द कुमार ने बताया कि पृथ्वी बहुत ही व्यापक शब्द है, हर जीव-जन्तु, पेड-पौधे, प्राणी इससे जुडे हुए है, यह वह ग्रह है जहां हम रह रहे हैं, जहां हमें जीवित रहने के लिए वायु मिल रही है, पीने के लिए पानी मिल रहा है, खाने के लिए भोजन मिल रहा है, जो पृथ्वी हमेें इतना कुछ प्रदान कर रही है बदले में हमने उस पर जनसंख्या वृद्धि करके अनावश्यक बोझ डाला है, जो काफी बडा चिंता का विषय है। पृथ्वी दिवस पर काॅलेज फैक्ल्टी, स्टाफ व छात्र-छात्राओं द्वारा पृथ्वी को बचाने अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षों का रोपण करना पेपर, प्लास्टिक का उपयोग न करने व समाज में इसके दुष्प्रभावों की जागरूकता को फैलाने के लिए शपथ भी ली गई। 

इस अवसर पर डाॅ. विमल कुमार भारती, पोपिन कुमार, हरेन्द्र सिंह, आसिफ खान, पल्लवी गौतम, रवि, सुनिता, कुलदीप सिहं, कुलदीप सैनी,  मिनाता, अर्शी, दीपा चैधरी, विजय लक्ष्मी, अनुराग, सुबोध कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, रोहित, विनय, अतुल गुप्ता, आरिफ, राहुल कुमार, अक्षय वर्मा, दीपक, वरूण, अश्वनी, सचिन, आदि उपस्थित रहे।


Comments