एसडी काॅलेज ऑफ काॅमर्स में फेयरवेल पार्टी आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ काॅमर्स में बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए ष्थ्ंतमूमसस. 2023 कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य डा0 सचिन गोयल, विभागाध्यक्ष एकता मित्तल, डा0 रवि अग्रवाल, आईक्यूएसी समन्व्यक डा0 सौरभ जैन, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा0 नवनीत वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।

इस दौरान प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मनोंरजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये, जिनमें सोलो व ग्रुप डांस में शिवानी राज, प्रणव, उदय, फातिमा, राखी, स्वाति, निधि, आरती, रितिक, तालिब, सूर्या, श्रष्ठी, शिवानी, प्रीतम, विशेष, उजमा, अखिल सैनी, नितिश कुमार, श्रुति, रश्मि आदि ने सहभागिता की। निर्णायकों द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार बीए तृतीय वर्ष में रितिक को मिस्टर फेयरवेल व इलमा नवाब को मिस फेयरवेल घोषित कया गया। कार्यक्रम में डा0 मानसी अरोरा व प्राची चौधरी निर्णायक रहे।

समापन अवसर पर प्राचार्य डा0 सचिन गोयल ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी छात्र-छात्राओं और महाविद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आज भी हमारे महाविद्यालय के छात्रों द्वारा हासिल की गयी अभी तक की उपलब्धियों से समाज को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ियां भी अपने सीनियर्स को देखकर उनसे सीख ले रही हैं। कार्यक्रम का संचालन सपना व मंच संचालन गगन प्रीत कौर, तान्या व फरवा हैदर ने संयुक्त रूप से किया। 

इस अवसर पर मानिविकी संकाय से विभागाध्यक्ष एकता मित्तल, नीरज कुमार, विरेन्द्र कुमार, सपना, विनित कुमार, सोहन लाल, सोनम, गरिमा कंसल, गगनप्रीत कौर, कमर रजा, कृष्ण कुमार, संकेत जैन, आशीष पाल व दीपक गुप्ता आदि ने सहयोग किया।


Post a Comment

Previous Post Next Post