श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि संस्था के संस्थापक चेयरमैन डॉ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने किया।

उन्होंने बताया कि इस कोर्स से छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी। उन्होंने बताया कि इसमें अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास, सूचना प्रौद्योगिकी कौशल, एप्टीट्ड एवं मनोवैज्ञानिक व्यवहारिक विज्ञान आदि पांच आयामों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि छात्र इससे अपनी प्रतिभा एवं गुणवत्ता का विकास, मानव पूंजी तथा रोजगार क्षमता का विकास, परस्पर जानकारी बढ़ाना तथा सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में अग्रसर होंगे।

उन्होंने कहा कि डॉ0 कनुप्रिया, डॉ0 पायल मित्तल, डॉ0 वेणी भारद्वाज, डॉ0 शुभी वर्मा, डॉ0 निषु भारद्वाज आदि पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांच विशेषज्ञों ने अपने मॉड्यूल्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम से छात्र निसंकोच व कुशलता से अपनी बात को दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकता है तथा भविष्य में औद्योगिक व विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकता है। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास वृद्धि मौखिक संवाद आदि को सुदृढ़ बना सकते हैं। 

इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डॉ0 अशोक कुमार, निंग एवम् प्लेसमैन्ट प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक आशीष चौहान ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम् व्यक्त्वि विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविष्वास मे भी वृद्धि होती है। इस अवसर पर शालिनी मिश्रा, इं0 व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, अतुल रघुवंशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post