राष्ट्रीय महिला दिवस पर शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कविता वाचन प्रतियोगिता आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी एक रूप अनेक विषय पर कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने भावों को कविता के रूप में संजो कर प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने मां शारदे पर माल्यार्पण करके किया। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन हिंदी विभागाध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी प्रो. सुधारानी सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. सुधारानी सिंह ने कहा कि आज महिलाएं न सिर्फ पुरुषों के कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं, अपितु अनेक क्षेत्रों में पुरुषों से आगे भी निकल रही हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि उन्हें अपनी पहचान बनाने और आत्मनिर्भर बनने के मार्ग में कई ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो उनके मार्ग में बाधा उत्पन्न करती हैं, किंतु आज महिलाएं उन चुनौतियों और बाधाओं को पीछे छोड़ते हुए, उनकी परवाह किए बिना अपनी काबिलियत, दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत इरादों के साथ हर चुनौती को स्वीकार करते हुए निरंतर आगे बढ़ रही हैं। 

कार्यक्रम में आदिति जैन ने प्रथम, मानसी बंसल एवं प्रिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय, रश्मि, अंशु एवं कशिश ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। सलोनी, मोनिका, शिवानी, अक्शा, शालिनी एवं शिवानी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। 

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अंजू सिंह ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वे प्रत्येक परिस्थिति का सामना करने के लए सदैव तत्पर रहती हैं तथा कठिन परिश्रम कर सफलता तक पहुंचती हैं। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को अपनी प्रतिभा को तराशने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रो. भारती दीक्षित, प्रो. मंजू रानी, डॉ. मनीषा भूषण सहित अन्य प्राध्यापक एवं अनेक छात्राएं उपस्थित रहीं।

Post a Comment

Previous Post Next Post