श्री राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में मुफ्त हेल्थ चेकअप कैंप 3 मार्च को

संजय शर्मा "राज", मुम्बई। श्री राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राधे माँ के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 3 मार्च को अनाज वितरण कार्यकम का आयोजन जरूरतमंदों के लिए किया जायेगा। 

आयोजकों ने बताया कि 15 से 20 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आधारकार्ड के साथ श्रीराम ट्रेड सेंटर ग्राउंड फ्लोर, एसवीपी रोड, चामुंडा सर्कल के पास, बोरीवली वेस्ट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। आयोजकों ने बताया कि 3 मार्च को फ्री मेडिकल व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा, जहाँ पर जरूरतमंदों व गरीबों को जांच के बाद मुफ्त दवाई व चश्मे वितरित किये जायेंगे और आँखों संबंधित ऑपरेशन की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post