संजय शर्मा "राज", मुम्बई। श्री राधे माँ चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में राधे माँ के जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार के सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 3 मार्च को अनाज वितरण कार्यकम का आयोजन जरूरतमंदों के लिए किया जायेगा।
आयोजकों ने बताया कि 15 से 20 फरवरी तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक आधारकार्ड के साथ श्रीराम ट्रेड सेंटर ग्राउंड फ्लोर, एसवीपी रोड, चामुंडा सर्कल के पास, बोरीवली वेस्ट पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरुरी है। आयोजकों ने बताया कि 3 मार्च को फ्री मेडिकल व हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया जायेगा, जहाँ पर जरूरतमंदों व गरीबों को जांच के बाद मुफ्त दवाई व चश्मे वितरित किये जायेंगे और आँखों संबंधित ऑपरेशन की सुविधा मुफ्त में उपलब्ध कराई जायेगी।
Tags
miscellaneous