अब आसान होगा डाकघर से विदेश में पार्सल भेजना

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक राधेश्याम ने बताया कि विदेश में पार्सल भेजना अब लोगों के लिए आसान होगा, क्योंकि कई प्रक्रिया को इसके लिए आसान किया गया है। इसी के तहत प्रधान डाकघर को डाक निर्यात के रूप में विकसित किया गया  है। उन्होंने बताया कि अब डाकघर निर्यात केंद्र पर पोस्टल बिल ऑफ एक्सपोर्ट के जरिए कस्टम क्लियरेंस इलेक्ट्राॅनिक अनुमोदन मिलेगा। उन्होंने बताया कि सामान व डाक को पैकिंग करने की व्यवस्था भी होगी, फार्म भरने के लिए अलग से काउंटर लगेगा, जिस पर कर्मचारी व्यक्ति की पूरी मदद करेंगे। 

डाक अधीक्षक राधेश्याम ने बताया कि प्रधान डाकघर को निर्यात डाकघर के रूप में विकसित किया गया है। विदेश में पार्सल भेजना अब लोगों के लिए आसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही नागरिकों को कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि पहले विदेश में डाक या पार्सल भेजने के लिए लोगों को कई लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था, लेकिन अब यह सारी प्रक्रिया आसान कर दी गई हैं। 
डाक अधिकारी के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति डाकघर के पोर्टल पर अपनी आईडी बना सकता है। इसके साथ ही पार्सल व डाक बुक करा सकता है। इसके बाद उसका पंजीकरण कस्टम कार्यालय पहुंच जाएगा और पोर्टल पर ही सभी प्रक्रिया पूूरी होने के बाद मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद आवेदन करने वाला व्यक्ति प्रधान डाकघर पर अपना पार्सल जमा करा देगा, जिसके बाद उसके बताए पते पर पार्सल को पहुंचा दिया जाएगा। 

Post a Comment

Previous Post Next Post