शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर के मोहल्ला सराय कहारान निवासी याकूब व गयूर पुत्रगण अयूब सामाजिक कार्यकर्ता इरम उस्मानी और पूर्व सभासद तौसीफ अहमद सहित दर्जनों लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और पांच भू-माफियाओं पर उनका 30 साल पुराना मकान कब्जा करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एसडीएम संजीव कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपा और कार्यवाही की गुहार लगाई।
पीड़ितों ने एसडीएम को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि नगर के मोहल्ला सराय कहारान में उनका मकान है, जिसमे वह पिछले 30 साल से रह रहे हैं और पूरी तरह काबिज हैं। उन्होंने बताया कि उनके पास मकान का बैनामा भी है और नगर पालिका में भी दर्ज है, लेकिन कुछ भू माफियाओं की नजर उनके मकान पर है और वे लगातार उन्हें धमकी दे रहे हैं। दोनों भाइयों ने बताया कि वह प्रशासन से कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है। आज इसी को लेकर दर्जनों लोगों के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई। एसडीएम ने पूरे मामले की जांच करके कार्रवाई का आश्वासन दिया है।