शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। हाईस्कूल-इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को परेशानी न हो, इसको लेकर परिवहन निगम ने स्पेशल बसों को शुरू करने की योजना बनाई है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के दौरान स्पेशल बसों का संचालन होगा। इस संबंध में एआरएम को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा समय के अनुसार बसों का संचालन किया जाएगा।
बता दें कि आगामी 16 फरवरी से यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो रही है, जो चार मार्च तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 73 हजार से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि इस बार 98 केंद्रों बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो पालियों में परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि पहली पाली सुबह आठ से 11.15 बजे तक दूसरी पाली दोपहर दो बजे से 5.15 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि ऐसे में बोर्ड परीक्षा में केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचने में कोई परेशानी न उठानी पड़े, इसलिए परिवहन निगम ने बोर्ड परीक्षा के दौरान स्पेशल बसों को शुरू करने का निर्णय लिया है।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर से बड़गांव, गंगोह, नकुड़, बेहट, देवबंद से बड़गांव, नानौता, गंगोह आदि स्थानीय मार्गों पर सुबह 5:30 बजे से रोडवेज बसें चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि बसों में आगे की तरफ वाले शीशे पर कागज पर बोर्ड परीक्षा स्पेशल लिखा जाएगा, ताकि परीक्षार्थियों को आसानी हो सके। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि बसें परीक्षा के समय से पहले केंद्र पर पहुंचा देगी।