शि.वा.ब्यूरो, आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व डॉ. चीनू अग्रवाल ने बताया कि हेमा फाउंडेशन की स्थापना 25 जून 2016 को हुई थी। उन्होंने बताया कि छात्रों को भारतीय सांस्कृतिक और नैतिक मूल्य शिक्षा प्रदान करने एवं उसका आह्वान करने हेतु प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य युवाओं को स्वयं, परिवार, समाज और पूरे राष्ट्र के प्रति जिम्मेदार बनने में सक्षम बनाना है।
डॉ. सुशील गुप्ता व डॉ. चीनू अग्रवाल ने बताया कि प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 14 फरवरी को अपराह्न 3.30 बजे संस्था के तत्वाधान में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 18 दिसंबर 2022 को आयोजित हेम संपर्क गेम क्विज में विभिन्न विद्यालयों से संबद्ध 62 विजेता विद्यार्थियों व 9 शिक्षकों’ को सम्मानित कर पुरस्कृत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सैंट जॉन्स कॉलेज के प्राचार्य एसपी सिंह एवं बतौर विशिष्ट अतिथि हेमा फाउंडेशन के प्रबंध न्यासी महेंद्र काबरा मुख्य रूप से मौजूद रहेंगे।