शोभित विश्वविद्यालय में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के संदर्भ में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, गंगोह। छात्र एवं छात्राओं को उत्तर प्रदेश में निवेशकों के लिए आकर्षण का नया रेड कारपेट बिछाने हेतु एवं दुनिया भर के निवेशकों को उत्तर प्रदेश की ओर आकर्षित करने हेतु जानकारी से अवगत कराने के लिए शोभित विश्व विद्यालय में यू.पी. ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के संदर्भ में एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. डॉ. महिपाल सिंह, मुख्य अतिथि आईएफएस अधिकारी इकबाल सिंह, ईश्वर चंद एवं प्रकाश गोयल द्वारा पूरे विधि-विधान मां सरस्वती एवं बाबू विजेंद्र जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। कुलसचिव ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विश्वस्तरीय आयोजन के लिए रूपरेखा बनाकर काम शुरू कर दिया गया है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब यह प्रयास है कि अधिक से अधिक देशों के उद्यमी यहां निवेश के लिए आकर्षित हों तथा यहाँ आकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके। समाजसेवी ईश्वर चंद गोयल एवं प्रकाश गोयल ने कहा कि निवेश के लिए यूपी कैसे अन्य जगह से बेहतर साबित हो सकता है। उन्होने कहा कि सरकार यह लगातार प्रचारित करती रही है कि 2017 के बाद से औद्योगिक नीतियों में कई बदलाव किए गए। उन्होने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल बनाकर उद्यमियों को सिंगल विंडो सिस्टम दिया गया। 

शोभित विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.डॉ. महिपाल सिंह ने मुख्य अतिथि इकबाल सिंह का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शोभित विश्व विद्यालय अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि हमें छात्रों को यूपी गवर्नमेंट इन्वेस्टर के संदर्भ में  जागरूक करने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर डॉ. सोमप्रभ दुबे, रितु शर्मा, अंकुर भारती व विश्वविद्यालय के छात्र मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post