शि.वा.ब्यूरो, मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में के समाजशास्त्र विभाग द्वारा बालिका दिवस के उपलक्ष्य में आशु कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और छोटी कविता के माध्यम से अपनी भावनायें और विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु० आँचल श्री राजेश कुमार कक्षा बीए-प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर कु० सुहासिनी पुत्री श्री राम सागर कक्षा बीए प्रथम वर्ष और तृतीय स्थान पर कु० रवीना, बीए-प्रथम वर्ष व कु. तनु पुत्री श्री राजेंद्र कक्षा बीए तृतीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में 18 छात्राओं ने प्रतिभाग किया और ऑनलाइन माध्यम से अपनी प्रविष्टियों को प्रेषित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने सभी छात्राओं को बालिका दिवस की बधाई दी और छात्राओं के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का आयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. लता कुमार के द्वारा किया गया। आयोजन में प्रो. गीता चौधरी और डा. मनीषा भूषण भी सम्मिलित रहे।