संबंधों मे बाधक पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन गिरफ्तार

गौरव सिंघल, सहारनपुर। देहात कोतवाली पुलिस ने गांव हलालपुर निवासी युवक नरेंद्र सैनी पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन आरोपियों सूरजमल, विशाल और कौसर को मय तमंचे और बाइक के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने आज बताया कि सूरजमल और विशाल की गिरफ्तारी कल हुई थी, जबकि जबकि कौसर पुत्र कमरूद्दीन की गिरफ्तारी आज हुई है। एसपी सिटी मांगलिक ने बताया कि सूरजमल केे नरेंद्र सैनी की पत्नी से संबंध थे, जिसके चलते वह उसे रास्ते से हटाने की फिराक में लगा था। एक जनवरी को कौसर और विशाल ने नरेंद्र सैनी पर तमंचे से उस वक्त फायर कर दिया था जब वह फैक्ट्री से डयूटी कर लौट रहा था। गोली नरेंद्र सिंह के एक हाथ में लगी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके भाई नरेंद्र ने अज्ञात में देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और मोबाइल सर्विलांस के जरिए अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post