कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत 17 गरीब विधवाओं को हुआ लाॅटरी निकालकर आवंटन

गौरव सिंघल, सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 अर्चना द्विवेदी की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा मा0 कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के पात्र 17 गरीब विधवाओं को कलेक्ट्रेट सभागार में लाॅटरी के माध्यम से आवासों के आवंटन के लिए चयनित किया गया।

डाॅ0 अर्चना द्विवेदी ने बताया कि पूर्व में कांशीराम योजना में बने आवासों का आंवटन हुआ था। कुछ समय पहले शिकायत प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग वहां पर अवैध रूप से रह रहे हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जांच की गई तो पाया गया कि 17 लोग अवैध रूप से रह रहे थे। इनको नोटिस देने के बाद जिला प्रशासन ने उन आवासों को खाली करवा लिया था। इसके बाद आवासों के आवंटन के लिए नगर के जरूरतमंद लोगों के आवेदन आमंत्रित किए गये थे। कुल 548 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनके सत्यापन के बाद 219 लोग पात्र पाये गए थे। पात्र 219 आवेदनकर्ताओं को बुलाकर उनके सामने लाॅटरी निकालकर 17 लोगों का चयन किया गया। 
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार खाली कराए गए आवास कैटेगरी वाइज एवं प्राथमिकता के आधार पर विधावाओं को अलाॅट किये गए हैं। 17 आवासों में अनुसूचित जाति के 11, ओबीसी के 05 एवं सामान्य का 01 आवास शामिल हैं। आवासों के लिए चयनित लाभार्थियों में माया देवी, प्रेमा देवी, माया देवी, सोनम, सोमवती, सुदेश, श्यामवती, भागवती, पूनम, सुरेशों, राखी सिंह, बोबी, सविता कश्यप, नसीम बानो, फात्मा बेगम, बबीता और बिलकीश शामिल है। इस अवसर पर तहसीलदार सदर विपिन कुमार दिद्वेदी, पीओ डूडा रजनी पुंढीर, कर अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह, एसडीए से शमीम अख्तर एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post