प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता मिर्जापुर में 12 से 14 दिसम्बर तक

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। उप क्रीडाधिकारी हरफूल सिंह ने बताया कि खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी,सहारनपुर के निर्देशों के क्रम में पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 12 से 14 दिसम्बर तक प्रदेश स्तरीय सीनियर वर्ग पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन मिर्जापुर में किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि जिला खेल कार्यालय द्वारा जिला स्तरीय सीनियर वर्ग पुरूष कुश्ती ट्रायल्स 07 दिसम्बर की अपराहन 2ः00 बजे स्थानीय चौधरी चरण सिंह स्पोर्टस स्टेडियम के खेल मैदान पर कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि कुश्ती पुरूष प्रतियोगिता में भार वर्ग-08 ग्रीको रोमन( भार श्रेणी-59, 66, 71, 75, 80, 85, 98, 130 कि0ग्रा0) तथा 01 मैनेजर, एवं 08 फ्रीस्टाइल (भार श्रेणी- 57, 61, 65, 70, 74, 86, 97, 125 कि0ग्रा0) उन्होंने कहा कि खिलाडियो को अपने समस्त खेल प्रतियोगिताओ में लगने वाले समस्त प्रमाण-पत्र की मूल प्रति एवं उसकी फोटो कॉपी लाना अनिवार्य होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post