बाल दिवस पर होली चाइल्ड पब्लिक इन्टर कॉलेज में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह


शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। बाल दिवस के

अवसर पर होली चाइल्ड पब्लिक इन्टर कॉलेज जरौदा में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं हेतु  सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी डॉ. नेहा शर्माबाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार, महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान, बाल संरक्षण अधिकारी नीना त्यागी एवं होली चाइल्ड पब्लिक इन्टर कॉलेज की अध्यक्ष रीटा दहिया ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 

सम्मान समारोह में खुशनिगाह, तनु, अनोखी, सृष्टि, सचिन, दिव्या व मोनू आदि 07 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को पगड़ी पहनाकर उत्साहवर्धन किया गया। होली चाइल्ड पब्लिक इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं होली चाइल्ड पब्लिक इन्टर कॉलेज की अध्यक्ष रीटा दहिया द्वारा डॉ. नेहा शर्मा, डॉ. राजीव कुमार, शिवांगी बालियान एवं नीना त्यागी को बैज लगाकर, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। डॉ. नेहा शर्मा द्वारा सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को जीवन मे अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ग़या। 

शिवांगी बालियान द्वारा छात्र-छात्राओं को खेल, कला व अन्य क्षेत्रों मे प्रतिभाग करने के लिए कहा गया। डॉ. राजीव कुमार द्वारा सभी छात्र - छात्राओं को बाल अधिकार (शिक्षा,स्वास्थ्य, पोषण व सुरक्षा आदि), बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति,बाल तस्करी, बाल  शोषण, लैंगिक असमानता, कन्या भ्रूण हत्या आदि महत्वपूर्ण विषयो के बारे मे जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया गया। 

कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया द्वारा सम्मान समारोह मे उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे होली चाइल्ड पब्लिक इन्टर कॉलेज के शिक्षको सत कुमार, रीना, रजनी, इंदु, बबीता व पंकज का विशेष सहयोग रहा।



Comments